हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार ओर दोस्ती तेरे नाम कर दू ,
Tag: Dosti Whatsapp Status
Dosti Shayari Hindi Mein – दोस्ती हर चहरे की मीठी
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है
Dosti Shayari Hindi Mein – मिल जाती है कितनो को
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.
Dosti Shayari Hindi Mein – इस क़दर चाहत ठीक नहीं
इस क़दर चाहत ठीक नहीं !
दोस्ती में बग़ावत ठीक नहीं !!
इसे भी हां और उसे भी हां !
इश्क में सियासत ठीक नहीं !!
Dosti Shayari Hindi Mein – तेरी दोस्ती ने दिया सुकून
तेरी दोस्ती ने दिया सुकून इतना,
की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे।
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे।
Dosti Shayari Hindi Mein – ज़िन्दगी भी अजीब है
ज़िन्दगी भी अजीब है
गम से दोस्ती हुयी तो
ख़ुशी चुभने लगी है
Dosti Shayari Hindi Mein – न दोस्ती न तकल्लुफ़ न
न दोस्ती, न तकल्लुफ़, न दिलबरी, न ख़ुलूस
किसी का कोई नहीं आज सब अकेले हैं
Dosti Shayari Hindi Mein – दर्द से दोस्ती हो गई
दर्द से दोस्ती हो गई यारो;
जिंदगी बेदर्द हो गई यारो;
क्या हुआ, जो जल गया आशियाना हमारा;
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो
Dosti Shayari Hindi Mein – तेरी दोस्ती की एक नजर
तेरी दोस्ती की एक नजर चाहिये दिल है बेघर उसे घर चाहिये
बस युँ ही साथ चलते रहो ये दोस्त ये दोस्ती हमे उमर भर चाहिये
Dosti Shayari Hindi Mein – ज़िंदगी से बहुत नाराज़गी है
ज़िंदगी से बहुत नाराज़गी है मेरी
देखिए मौत कब दोस्ती निभाती है ?