है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार पाने की…….
दिल है पाक मेरा , ना कोशिश कर आज़माने की …!!
Tag: dil ki baat shayari ke saath
Selected Sher O Shayari – होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं
होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं ……
आँखों को ये हुनर… कभी आया ही नहीं ……
Selected Sher O Shayari – हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ
हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ………
चलो फिर से खेल दिल का खेलते है…..!!
Selected Sher O Shayari – हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..
Selected Sher O Shayari – हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी
हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी…..
लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर….!!
Selected Sher O Shayari – हालात की दलील देकर उन्होनें साथ छोङ़ा
हालात की दलील देकर उन्होनें साथ छोङ़ा , तो हम आहत नहीं हुए ….,
सोचा हमसे ना सही , चलो किसी से तो वफ़ा निभाई उन्होने…
Selected Sher O Shayari – हर ज़ुल्म तेरा याद है भूला तो नहीं हूँ
हर ज़ुल्म तेरा याद है भूला तो नहीं हूँ,
ऐ वादा फरामोश मैं तुझ सा तो नहीं हूँ..
Selected Sher O Shayari – हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ ;
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ .!
Selected Sher O Shayari – हमें भुलाकर सोना तो तेरी आदत ही बन गई है
हमें भुलाकर सोना तो तेरी आदत ही बन गई है, अय सनम;
किसी दिन हम सो गए तो तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी।
Selected Sher O Shayari – हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है।
उन्हे कैसे समझाऊ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा…
वरना जीना तो मुझे भी आता है.