ना दुआ माँगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फरियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने बस आपकी खुशी की ख़्वाहिश की
Tag: Best Pyaar Mein Guzarish Karna
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – याद ना करो हमें रोज
याद ना करो हमें रोज तो कोई बात नहीं…
गुज़ारिश इतनी कि बस भूल ना जाना..
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – हमने तो गुज़ारिश की थी
हमने तो गुज़ारिश की थी
झुकने की तुमसे
तुमने चूम लिया ललाट हमारा
हमें अपना समझ के…
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – नाराज़ ना होना कभी बस
नाराज़ ना होना कभी बस यहीं एक गुज़ारिश है
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – जाएंगे हमतुम ये धरती जहाँ तक
जाएंगे हमतुम
ये धरती जहाँ तक
समंदर सिरे तक
झुके आसमां तक
बस इतनी गुज़ारिश
इल्तज़ा है बस इतनी
जो तुम साथ दे दो
हाथ में हाथ दे दो
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – फिर वही दिल की गुज़ारिश
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका गुरूर,
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कसूर..
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – एक मुलाक़ात की गुज़ारिश में
एक मुलाक़ात की गुज़ारिश में,
ज़िंदगी से गिड़गिड़ा रहे हैं,
ना उनसे मिल पाए,
ना ख़्वाहिशें भुला पाए।
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – गुज़ारिश फासलों की थी….और हमसफ़र
गुज़ारिश फासलों की थी….और हमसफ़र बन कर आ गए
जब-जब दूरियां चाहीं….हम और करीब आ गए
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी
ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी हो गयी है
ग़म के सागर में कुछ इस कदर खो गयी है
तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी
शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – तू मेरी अधूरी प्यास प्यास
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास ..
तू रहना दिल के आसपास, है गुज़ारिश