कुछ हाल हुआ है ऐसा दिल का मेरे
अपने ही शहर में बेगाना हुआ हूँ मैं
Tag: Begana Word Par Hindi Shayari
Begana Shayari Hindi Mein – वो बेगाना शख्स दिल के
वो बेगाना शख्स दिल के कितने करीब होता है..
ये फासलों की मुहब्बत भी अजीब होती है..
Begana Shayari Hindi Mein – तेरी चाहत ने किया है
तेरी चाहत ने किया है दीवाना
दुनिया से फिरता हूं अब होकर बेगाना
Begana Shayari Hindi Mein – पल भर में ही वो
पल भर में ही वो किसी बेगाना सा लगा ..
जिसे बरसो सा लगा .. मुझे अपना बनाने में ..
Begana Shayari Hindi Mein – बेगाना हमने नहीं किया किसी
बेगाना हमने नहीं किया किसी को
जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया
Begana Shayari Hindi Mein – तुमको देखा तो हो गया
तुमको देखा तो हो गया दुनियां से बेगाना मैं,
सबसे दीवाना था मंजनू उससे भी दीवाना मैं
Begana Shayari Hindi Mein – लज़्ज़त से दर्द-ए-दिल की न
लज़्ज़त से दर्द-ए-दिल की न बेगाना कर मुझे
रहने दे मेरे हाल पे ऐ चारागर मुझे।
Begana Shayari Hindi Mein – इस दिल को हम ने
इस दिल को हम ने तेरी निगाहों के साथ साथ
बेगाना कर लिया कभी अपना बना लिया
Begana Shayari Hindi Mein – तेरी अदा मे कोई बात
तेरी अदा मे कोई बात है मै दीवाना हुए जाता हूँ
हर किसी मे देखता हूँ तुमको खुद से बेगाना हुए जाता हूँ
Begana Shayari Hindi Mein – एक सत्य जो मैंने जाना
एक सत्य जो मैंने जाना है…..
प्रेम के बिना जीवन नीरस और बेगाना है..