आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं…
Tag: Attitude Shayari In Hindi
Attitude Shayari Hindi Mein – रहते हैं आस-पास ही
रहते हैं आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते
Attitude Shayari Hindi Mein – आग लगाना मेरी फितरत में
आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर.
Attitude Shayari Hindi Mein – ये मत समझ कि तेरे
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
Attitude Shayari Hindi Mein – सर झुकाने की आदत नहीं
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!
Attitude Shayari Hindi Mein – हुकुमत वो ही करता है
हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो
गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
Attitude Shayari Hindi Mein – चमक सूरज की नहीं मेरे
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।
Attitude Shayari Hindi Mein – तहे दिल से करते है
तहे दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत !!
तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन।