किसको दिखाएँ ये दिल के गुबार
किसको सुनाएं हाल-ए-दर्द बेशुमार
आजकल हंसना कुछ जियादा पड़ता है
कैसे छुपाएं आखिर ये अश्क़ बेशुमार..
Tag: Ashq Shayari Hindi Mein
Ashq Shayari Hindi Mein – गये हैं बीत लम्हे अश्क़
गये हैं बीत लम्हे अश्क़ और अफ़सानों के ।
गुलशन-ए-दिल में खिले फूल अब अरमानों के ।।
Ashq Shayari Hindi Mein – पूछा जो मुद्दतों के बाद मेरा
पूछा जो
मुद्दतों के बाद
मेरा हाल उन्होंने
एक अश्क़
ढह कर
मेरे रुख्सारों को छू गया
Ashq Shayari Hindi Mein – उसे रोकता भी तो किस
उसे रोकता भी तो किस तरह..?
के वो शख़्स इतना अजीब था
कभी तड़प उठा मेरी आह से….
कभी अश्क़ से न पिघल सका…
Ashq Shayari Hindi Mein – खुशियों को ढूँढते हो क्यों
खुशियों को ढूँढते हो क्यों ये….. खुशियाँ तो दिल में रहती हैं
कभी मुस्कराहट बन जाती हैं …कभी अश्क़ बन बहती हैं.
Ashq Shayari Hindi Mein – कभी आह लब पे मचल
कभी आह लब पे मचल गई कभी अश्क़ आँख से ढल गए
ये ग़म के चिराग है,कभी बुझ गए कभी जल गए
Ashq Shayari Hindi Mein – हाल-ए-दिल कुछ इस तरह जानता
हाल-ए-दिल कुछ इस तरह जानता है वो
बिन रोये भी अश्क़ मेरे पहचानता है वो
न जाने कैसा रिश्ता है हमारे दरमियान
कदमों की आहट से मुझे पहचानता है वो
Ashq Shayari Hindi Mein – टूट जाएँ ना रगें ज़ब्त
टूट जाएँ ना रगें ज़ब्त ए मुसल्सल से कहीं
तन्हाई में कुछ अश्क़ मैं भी बहा लूँ ज़रा
Ashq Shayari Hindi Mein – हमारा रिश्ता मुस्कान नहीं आँसू
हमारा रिश्ता मुस्कान नहीं आँसू में छुपा है
उनकी दोस्ती में हमें अश्क़ तोहफ़े में मिला है
Ashq Shayari Hindi Mein – तू ना समझ के मुझे
तू ना समझ के मुझे इससे कोई परेशानी है।
मेरी आँखों के अश्क़ भी तो तेरी निशानी है।