जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए
Tag: Aarzu Hindi Shayari
Aarzu Shayari Hindi Mein – जीने की आरज़ू है
जीने की आरज़ू है,
तो जी चट्टानों की तरह…..
पत्तों की तरह जियेगा,
तो हवा भी उड़ा ले जायेगी…..
Aarzu Shayari Hindi Mein – ना कोई आहटे थी ना
ना कोई आहटे थी ना कोई साया था,
ऐसा क्यू लगा जैसे कोई आया था |
आरज़ू तुमको क्या पता मैं देता,
उसके खवाबो मे घर बसाया था |
Aarzu Shayari Hindi Mein – क्या लिखूँ दिल की हकीकत
क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है
Aarzu Shayari Hindi Mein – दिल से निकाल दीजिए एहसास
दिल से निकाल दीजिए एहसास ए आरज़ू
मर जाइए किसी की तमन्ना ना किजिए।
Aarzu Shayari Hindi Mein – ऐ मौत तुझे भी गले
ऐ मौत तुझे भी गले लगा लूँगा जरा ठहर,
अभी है आरज़ू सनम से लिपट जाने की।
Aarzu Shayari Hindi Mein – आरज़ू मेरी चाहत तेरी तमन्ना मेरी
आरज़ू मेरी, चाहत तेरी,
तमन्ना मेरी, उल्फत तेरी,
इबादत मेरी, मोहब्बत तेरी,
बस तुझ से तुझ तक है दुनिया मेरी..
Aarzu Shayari Hindi Mein – तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है…
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है…
जिसका रास्ता बहुत खराब है…
मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा…
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है…
Aarzu Shayari Hindi Mein – तेरी दुआ है कि हो
तेरी दुआ है कि हो तेरी आरज़ू पूरी,
मेरी दुआ है तेरी आरज़ू बदल जाये।
Aarzu Shayari Hindi Mein – माना कि तेरे गौर के
माना कि तेरे गौर के काबिल नहीं मैं
आरज़ू फिर भी है कि कभी मुझसे भी तो बात कर