नहीं है ये क़ातिल तग़ाफ़ुल का वक़्त
ख़बर ले कि बाक़ी अभी जान है
Category: Vakt Shayari
Vakt Shayari Hindi Mein – वक़्त दो मुझ पर कठिन
वक़्त दो मुझ पर कठिन गुज़रे हैं सारी उम्र में
इक तेरे आने से पहले इक तेरे जाने के बाद
Vakt Shayari Hindi Mein – सफर तो लम्बा था
सफर तो लम्बा था
पर साथ अधूरा
मंज़िल की चाहत तो
उसी वक़्त खत्म हो गयी
जब मुझसे तू बिछड़ा..
Vakt Shayari Hindi Mein – बेवफ़ा वक़्त था तुम थी
बेवफ़ा वक़्त था तुम थी या मुक़्क़दर मेरा,
बात इतनी ही है के अंजाम जुदाई निकला..!!
Vakt Shayari Hindi Mein – वक़्त के पंजे से बचकर
वक़्त के पंजे से बचकर कोई कहां गया है,
मिट्टी से पूछिये सिकंदर कहां है..
Vakt Shayari Hindi Mein – प्यार किया बदनाम हो गए
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
Vakt Shayari Hindi Mein – वक़्त किसी का नहीं……
वक़्त किसी का नहीं……
बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा…
जो कभी खरीदने की ताकत रखते थे. . .
Vakt Shayari Hindi Mein – बुरा हो वक़्त तो सब
बुरा हो वक़्त तो सब आजमाने लगते है
बड़ो को छोटे भी आंखे दिखाने लगते है
नए अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना
हर एक चीज की कीमत बताने लगते है
Vakt Shayari Hindi Mein – वक़्त रहते ही दिखाओ इल्म
वक़्त रहते ही दिखाओ इल्म ओ फन
पड़े पड़े हो जाये न आब ए गर्क कहीं
Vakt Shayari Hindi Mein – तू मुझे बनते हुए अब
तू मुझे बनते हुए अब ग़ौर से देख,
वक़्त कल चाक पे रहने दे न रहने दे मुझे..!