इतनी उदास न हो…ऐ जिन्दगी
खोते वही हैं जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं
Category: Udaas Shayari
Udaas Shayari Hindi Mein – उदास काग़ज़ी मौसम में रंग
उदास काग़ज़ी मौसम में रंग ओ बू रख दे
हरेक फूल के लब पर मेरा लहू रख दे
Udaas Shayari Hindi Mein – चारों तरफ़ उदास सफ़ेदी बिखर
चारों तरफ़ उदास सफ़ेदी बिखर गई
वो आदमी तो शहर का मंज़र बदल गया
Udaas Shayari Hindi Mein – उदास होने को उम्र पड़ी
उदास होने को उम्र पड़ी है
नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है
अपनी हँसी को होंठों से न जाने दो
तुम्हारी मुस्कराहट से मेरी जिंदगी जुड़ी है
Udaas Shayari Hindi Mein – दिन में ना जाने कितनी
दिन में ना जाने कितनी बार होता है ऐसा,
आपका याद आना, और मेरा उदास हो जाना…
Udaas Shayari Hindi Mein – जो कह रहे थे कि
जो कह रहे थे कि जीना मुहाल है तुम बिन
बिछड़ के मुझसे वो दो दिन उदास भी न रहे
Udaas Shayari Hindi Mein – उदास हूँ पर तुझसे नाराज़
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही
तू दिल मे है पर पास नही
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही
Udaas Shayari Hindi Mein – ये ख़िज़ां की ज़र्द-सी शाम
ये ख़िज़ां की ज़र्द-सी शाम में, जो उदास पेड़ के पास है,
ये तुम्हारे घर की बहार है, इसे आंसुओं से हरा करो.
Udaas Shayari Hindi Mein – उदास कर देती है हर
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे
ऐसा लगता है भूल रहा है कोई मुझे धीरे धीरे
Udaas Shayari Hindi Mein – दिल बहोत उदास है जबसे
दिल बहोत उदास है जबसे ये ख़बर हुयी
मिलते हो तुम खू़लूस से हर आदमी के साथ