उसे आदत है मुझे रुला
कर सोने की..
जिस दिन मेरी आँख ना
खुली कसम से नींद से
नफ़रत हो जायेगी उसे
Category: Neend Shayari
Neend Shayari Hindi Mein – इक ख़ौफ़ है जो कुछ
इक ख़ौफ़ है जो कुछ नहीं करने देता
इक ख़्वाब है जो नींद में तड़पाता है
Neend Shayari Hindi Mein – हमें भुलाकर सोना तो तेरी
हमें भुलाकर सोना तो तेरी आदत ही बन गई है….
किसी दिन हम सो गए तो तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी।
Neend Shayari Hindi Mein – कहती है…उसकी बाँहो मे ही
कहती है…उसकी बाँहो मे ही आऊँगी.
इस नींद के भी नखरे हज़ार है…
Neend Shayari Hindi Mein – ज़रा देखना उठ गयी क्या
ज़रा देखना उठ गयी क्या वो नींद से,
बहुत सोती है ये हुस्न वालिया…।।
Neend Shayari Hindi Mein – नींद आए भी तो कैसे
नींद आए भी तो कैसे ख़्वाबों का पहरा है
ख़ुद से टूटी हुई कुछ बातों ने इसे घेरा है
Neend Shayari Hindi Mein – दब गई है नींद कही
दब गई है नींद कही करवटों के बीच में…..
दर पे खड़े रहते हैं कुछ ख्वाब रात भर…:।।
Neend Shayari Hindi Mein – जागना भी कबूल हैं उनकी
जागना भी कबूल हैं उनकी यादों में रात भर,
उनके एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
Neend Shayari Hindi Mein – तुम्हें नींद नहीं आती तो
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं
Neend Shayari Hindi Mein – आज फिर नींद में उठकर
आज फिर नींद में उठकर इधर उधर ढूंढ है तुझे।।
क्यों ख़्वाबों में इतने करीब चले आते हो तुम।