कोई मिला ही नही जिसकों सौंपते………..
हम अपने ख़वाब की ख़ुश्बू …और ख़्याल का मौसम…..
Category: Khyal Shayari
Khyal Shayari Hindi Mein – मुझको हैरत तेरे जमाल पे
मुझको हैरत तेरे जमाल पे है।
तुझको हैरत मेरे ख़्याल पे है।
Khyal Shayari Hindi Mein – तेरे ख़्याल में जब बेख़्याल
तेरे ख़्याल में जब बेख़्याल होती हूँ,
ज़रा सी देर को ही सही,बेमिसाल होती हूँ!!!
Khyal Shayari Hindi Mein – उस ख़्याल पर ही मुझे
उस ख़्याल पर ही मुझे प्यार आ जाता है ..
ज़िक्र जिसमें तेरा इक बार आ जाता है
Khyal Shayari Hindi Mein – बैठे थे अपनी मस्ती में
बैठे थे अपनी मस्ती में के अचानक तड़प उठे,
आकर तेरे ख़्याल ने,अच्छा नहीं किया
Khyal Shayari Hindi Mein – बेरुख़ी भी इतनी की ख़ुद
बेरुख़ी भी इतनी की ख़ुद का ही ख़्याल नही!
वो हाल पूछते रहे इधर कोई ज़बाब नही!!
Khyal Shayari Hindi Mein – एक दिन यादों में सिमटेख़्याल
एक दिन यादों में सिमटे,ख़्याल मेरा तुझे भी आएगा
हो सकता है…
मुझे खो देने का मलाल,उस दिन तुझे भी रुलाएगा
Khyal Shayari Hindi Mein – हम तो अरसे से कभी
हम तो अरसे से कभी उनके रू-ब-रू ना हुए
सिफँ ख़्याल उसका आया और तबियत बहल गई
Khyal Shayari Hindi Mein – जहन से उतरता ही नही….
जहन से उतरता ही नही….
वो ख़्याल ए- नशा हो तुम !!
Khayal me aata hai jab us ka chehra
Khayal me aata hai jab us ka chehra,
To labon pe aksar faryaad aati hai,
Hum bhool jate hai us k sare sitam,
Jab us ki thori si mohabbat yaad aati hai…