इस तरह से तेरा मुझे बार बार नजरअंदाज करना
आखिर मेरी खता क्या है
चुपके से आ कर मुझे तो बता
Category: Greetings And Wishes Shayari
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – सूरज निकल रहा है पूरब
सूरज निकल रहा है पूरब से;
दिन शुरू हुआ आपकी याद से;
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से;
हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से।
सुप्रभात!
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – आँखें खोलो भगवान का नाम
आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
सुप्रभात
Sorry Shayari Hindi Mein – ख़फ़ा होने का हक़ है
ख़फ़ा होने का हक़ है तुम्हे
बस मेरी खता बता दिया करना
मनाऊँ जब भी तुम्हे में प्यार से
तुम मेरे ख़ातिर मान जाया करना.
Hindi Shayari On Happy New Year – Naya Saal Mubarak Ho
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
नया साल मुबारक हो…..
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – आँख खुलते ही याद आ
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है।
सुप्रभात
Sorry Shayari Hindi Mein – मजबूरियाँ हैं कुछ
मजबूरियाँ हैं कुछ
मेरी मैं बेवफा नहीँ,
सुन यह वक्त बेवफा
है मेंरी खता नही,.,!!
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – ये भी एक दुआ है
ये भी एक दुआ है खुदा से;
किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से;
ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर,
कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से।
सुप्रभात!
Sorry Shayari Hindi Mein – दर्द बेचते है हम यहां
दर्द बेचते है हम यहां लफ़्ज़ों में ढालकर,
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये !!
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – एक और प्यारी सी सुबह
एक और प्यारी सी सुबह हो गई;
ज़िंदगी की खुशनुमा फ़िज़ा हो गई;
मुबारक हो आपको आज का दिन;
जिसमें शामिल आपकी दुआ हो गई।
सुप्रभात!