माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही….
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..
Category: 4 Lines Shayari
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म
तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म अच्छे नहीं लगते;
हमें कह दो चले जाओ जो हम अच्छे नहीं लगते;
हमें वो ज़ख्म दो जाना जो सारी उम्र ना भर पायें;
जो जल्दी भर के मिट जाएं वो ज़ख्म अच्छे नहीं लगते।
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – कोई वादा नहीं फिर भी प्यार
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – हमने उनसे कहा की अब छोड़
हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें ।
उन्होंने हंस कर गले लगाया
और कहा …छोड़ तो हम रहे हैं….
टूट तो अपने आप जाओगे ।
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – सदियों से जागी आँखों को एक
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – ये इश्क भी क्या चीज़ है
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब..
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं..
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं……
Ibaadat Shayari – Kaun Tha Apna Jis Pe Inaayat Karte
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते
Romantic Love Shayari 4 Line Mein – Deewana Hun Tera Mujhe Inkaar Nahin
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं;
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं;
कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी;
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं।
Most Heart Touching Inspirational Hindi Shayari In 4 Lines – Motivational Hindi Poetry
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों
जो जलेगा, उसी दिये में तो उजाला होगा…।
Very Romantic 4 Lines Hindi Sher O Shayari – Blessings To Lover In Hindi Poetry
जब तनहाई में आपकी याद आती है,
होठों पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्यों कि आज भी हमारी हर खुशी,
आपकी खुशी के बाद आती है।