उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!
Category: 4 Lines Shayari
Hindi Shayari – खामोशिया बोल देती है
खामोशिया बोल देती है
जिनकी बात नही होती ..
इश्क़ तो वो भी करते है
जिनकी मुलाकात नही होती
Hindi Shayari – तुम और तुम्हारी चाहत
तुम और तुम्हारी चाहत, मिले ना मिले
ये तो किस्मत की बात है,
पर बड़ा सुकून सा मिलता है
ख्वाबों ख्यालों में तुम्हें अपना मानकर.
Hindi Shayari – उनको मालूम है
उनको मालूम है;
हम मोहब्बत करते हैं उनसे…!!
पर कितनी,,,,
शायद उन्हें मालूम नहीं…!!
Hindi Shayari – कब तलक रहियेगा जनाब
कब तलक रहियेगा जनाब..
दूर की चाहत बनकर….
दिल में आ जाईये….!!
इकरारे मोहब्बत बनकर…!✍️ 💕
Hindi Shayari – बेशक़ फासले है
बेशक़ फासले है दरमियां हमारे
फिर भी सामने होती हो हमारे
यू ही रहना सुकूँ मिलता है मुझे
आमने_सामने होने का मौका
मिलता है मुझे ।।
Hindi Shayari – अजनबी ख़्वाहिशें सी
अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ,
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ……
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया,
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ…..
Hindi Shayari – जिन्दगी के har बहाव se हो तुम
जिन्दगी के har बहाव se हो तुम
हर कोई पड़ने को बेकरार है पड़ने वाली किताब हो तुम.
तुम्ही.. की सर्द हवा मौसम की पहली बरसात ho tum.
समंदर से गहरे… का ख्वाब हो तुम. रहनुमा हo जमाने के जीने का अंदाज हो..
Best Hindi Shayari – तुम्हे भूलेंगे..
तुम्हे भूलेंगे….
और वो भी हम……??
.
उफ्फ़……!!
कितनी अजीब भूल है तुम्हारी….!!
Best Hindi shayari – चुपके से आकर दिल में उतर जाते हो
चुपके से आकर दिल में उतर जाते हो ,
सासो में मेरी खुशबू बनकर बिखर जाते हो ,
कुछ यूं चला है तेरे इश्क़ का जादू ,
सोते जागते तुम ही नजर आते हो ।