मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करो…!
Month: November 2018
Mulaqat Shayari Hindi Mein – हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई
हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
Minnat Shayari Hindi Mein – चमक ऐसी हासिल की है
चमक ऐसी हासिल की है दुनिया में आप ने
कि सूरज रोशनी के लिए मिन्नत करता है तेरी
Mohabbat Shayari Hindi Mein – कुछ दर्द की शिद्दत है
कुछ दर्द की शिद्दत है कुछ पास-ए-मोहब्बत है
हम आह तो करते हैं फ़रियाद नहीं करते
Chand Shayari Hindi Mein – तेरे लब से बढ़कर गुलाब
तेरे लब से बढ़कर गुलाब का रंग लाल क्या होगा
तेरे शबाब से बढ़कर चाँद का शबाब क्या होगा।