वो न आयेगा हमें मालूम था उस शाम भी
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे
Month: September 2018
Manzil Shayari Hindi Mein – ये न मंज़िल में मिली
ये न मंज़िल में मिली और न राहों में मिली…
ज़िंदगी जब भी मिली तेरी ही बाहों में मिली..
Zulf Shayari Hindi Mein – गर मिली फुर्सत तो तेरी
गर मिली फुर्सत तो तेरी ज़ुल्फ़ भी सुलझा दूंगा
अभी तो लगा हूँ गर्दिशे हालात को सुलझाने में!
Najar Shayari Hindi Mein – उसकी निगाहों में इतना असर
उसकी निगाहों में इतना असर था
खरीद ली उसने एक नज़र में ज़िन्दगी मेरी.
Judai Shayari Hindi Mein – हमें मालूम है दो दिल
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते।
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – सूरज निकल रहा है पूरब
सूरज निकल रहा है पूरब से;
दिन शुरू हुआ आपकी याद से;
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से;
हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से।
सुप्रभात!
Khafa Shayari Hindi Mein – रुठने का हक हैं तुझे
रुठने का हक हैं तुझे, पर वजह बताया कर..
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर..!!
Pyaar Mein Guzarish Karna Hindi Mein – ना दुआ माँगी ना कोई
ना दुआ माँगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फरियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने बस आपकी खुशी की ख़्वाहिश की
Wafa Shayari Hindi Mein – मोहब्बत का नतीजा दुनिया में
मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
Muskurana Shayari Hindi Mein – सारा जहा उसी का है
सारा जहा उसी का है
जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी की है जो शमा
जलाना जानता है