अब मैं हूं…. चांद है… और रात है…
कमी है तुम्हारी हरसू
आंखों से बरसती बरसात है
Month: August 2018
Dua Shayari Hindi Mein – भले आपवो काम ना करे
भले आपवो काम ना करे जिससे खुदा मिले
पर वो काम जरूर करे,जिससे दुआ मिले
इंसानियत दिल में होती है,हैसियत मे नही
उपरवाला कर्म देखता है वसीयत नही
Ashq Shayari Hindi Mein – किसको दिखाएँ ये दिल के
किसको दिखाएँ ये दिल के गुबार
किसको सुनाएं हाल-ए-दर्द बेशुमार
आजकल हंसना कुछ जियादा पड़ता है
कैसे छुपाएं आखिर ये अश्क़ बेशुमार..
Udaas Shayari Hindi Mein – उदास काग़ज़ी मौसम में रंग
उदास काग़ज़ी मौसम में रंग ओ बू रख दे
हरेक फूल के लब पर मेरा लहू रख दे
Hont Shayari Hindi Mein – मैं जब सो जाऊँ इन
मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना,
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है !!
Nazakat Shayari Hindi Mein – “वक़्त” की नज़ाकत ओर “वक़्त”
“वक़्त” की नज़ाकत ओर “वक़्त” का तकाज़ा।
जिसने भी समझी “वक़्त” ने उसको नवाज़ा।।
Inkaar Shayari Hindi Mein – हमने तो माँगा ही नहीं
हमने तो माँगा ही नहीं अपनी चाहत का सिला तुझसे,
कि शायद इनकार की भी फ़ुर्सत ना हो तेरे पास
Attitude Shayari Hindi Mein – बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
Khamoshi Shayari Hindi Mein – मिलती है ख़ामोशी से ज़ालिम
मिलती है ख़ामोशी से ज़ालिम को सज़ा यारों,
अल्लाह की लाठी में आवाज़ नहीं होती!!
Aarzu Shayari Hindi Mein – जीने का हौसला कभी मरने
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए