धुंधला जायें जो मंजिले…. इक पल को तू नज़र झुका….
झुक जाये सर जहां वहीं….मिलता है रब का रास्ता … !!
Month: November 2017
Muskurahat Shayari Hindi Mein – मेरी मुस्कराहट का सबब बस
मेरी मुस्कराहट का सबब बस इतना है दोस्तों..
हालातों का मारा हूँ..पर हालातों से कभी हारा नहीं हूँ..
Zakhm Shayari Hindi Mein – काश बनाने वाले ने दिल
काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म तो आये होते…!!
Badalna Shayari Hindi Mein – पलकों में कैद रहने दो
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
कि हर वक़्त तुझे मुस्कुराते देखना है
Manzil Shayari Hindi Mein – किसी को घर से निकलते
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह ताउम्र सफ़र में रहा…!!
Zulf Shayari Hindi Mein – मुझ को हालात में उलझा
मुझ को हालात में उलझा हुआ रहने दे यूँही
मैं तिरी ज़ुल्फ़ नहीं हूँ जो सँवर जाऊँगा
Chahat Shayari Hindi Mein – कब तक रहेगी आस ये
कब तक रहेगी आस ये ख़्वाबों के सितारों की
सूखा पडा चमन मेरा चाहत में बहारों की,
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – आँख खुलते ही याद आ
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है।
सुप्रभात
Badalna Shayari Hindi Mein – हाय चाँद सी फ़ितरत उनकी
हाय चाँद सी फ़ितरत उनकी
दिनभर गायब.. और रोज रोज रंग बदलना अलग.
Muskurahat Shayari Hindi Mein – कितना कोशिश करते हैं ..
कितना कोशिश करते हैं ..
तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे…..
लेकिन हमारी मुस्कराहट में.
लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हमेशा……!!