ख्वाब सा था तुझे पाना
ख्वाब बनकर रह गया …
Month: October 2017
Birthday Shayari Hindi Mein – तेरी जिंदगी में ना रहे
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू खुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्मदिन पर माँगते है दुआ, रब से तेरे लिए,
तेरे लिए मेरी चाहत कभी ना हो कम,
जनमदिन की बहुत सारी शुभकामनाए….
Minnat Shayari Hindi Mein – दर्द मिन्नत-कश-ए-दवा न हुआ
दर्द मिन्नत-कश-ए-दवा न हुआ,
मैं न अच्छा हुआ बुरा न हुआ
Bichhadna Shayari Hindi Mein – नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ
नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम…
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम…!!
Zindagi Shayari Hindi Mein – काश यह जालिम जुदाई न
काश यह जालिम जुदाई न होती!
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती!
न हम उनसे मिलते न प्यार होता!
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती!
Anmol Vachan In Hindi Hindi Mein – स्वभाव रखना है तो
स्वभाव रखना है तो दीपक की तरह रखिये
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी मे
Winter Shayari Hindi Mein – अहसासों का बर्फ हो जाना
अहसासों का बर्फ हो जाना
यूँ मुमकिन नही साहिब..
.
कुछ तो इसमें कसूर
बेवफाई के सर्द मौसम का भी है..!
Inkaar Shayari Hindi Mein – ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ
ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ बोल रही उस दिन…
ना जाने क्यूँ मेरे दिल.. उसे सुनने से इंकार कर रहा था…
Ajnabi Shayari Hindi Mein – वजह पुछने का तो मौका
वजह पुछने का तो मौका ही कहाँ मिला?
वो लहजे बदलते गये और हम अजनबी बनते गये..
Ashq Shayari Hindi Mein – पूछा जो मुद्दतों के बाद मेरा
पूछा जो
मुद्दतों के बाद
मेरा हाल उन्होंने
एक अश्क़
ढह कर
मेरे रुख्सारों को छू गया