बुरा हो वक़्त तो सब आजमाने लगते है
बड़ो को छोटे भी आंखे दिखाने लगते है
नए अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना
हर एक चीज की कीमत बताने लगते है
Month: April 2017
Badalna Shayari Hindi Mein – ऐ खुदा … तुझसे एक सवाल
ऐ खुदा …
तुझसे एक सवाल है मेरा …
उसके चेहरे क्यूँ नहीं बदलते ??
जो इंसान ”बदल” जाते है …. !!
Raat Shayari Hindi Mein – शुरू होने को हैं ख़्वाबो
शुरू होने को हैं ख़्वाबो के सिलसिले,
फिर एक रात ने दस्तक दी है
Izhaar Shayari Hindi Mein – तुझे मिनटों तक़ते रहना और
तुझे मिनटों तक़ते रहना और फिर मुस्कुरा देना,
यूं इज़हार करना भी मग़र फिर छुपा देना।
Izhaar Shayari Hindi Mein – इज़हार-ए-मोहब्बत लफ्जों में
इज़हार-ए-मोहब्बत लफ्जों में
करना जरुरी तो नहीं
आँखों से कहना और दिल से
समझना कम तो नही !!
Ruthna Shayari Hindi Mein – मेरी नींद मुझसे रूठना जो
मेरी नींद मुझसे रूठना जो छोड़ेगी कभी,
मेरी आँखों को भी फिर सुकुन कुछ मिल जाए !!
Khamoshi Shayari Hindi Mein – शोर सहमा सा कही जा
शोर सहमा सा कही जा के छुप गया है
ख़ामोशी में दम बेशुमार पाया गया जबसे…!!!
Raat Shayari Hindi Mein – बैचेन इस कदर थी….
बैचेन इस कदर थी….
सोई न रात-भर….
पलकों से लिख रही थी….
तेरा नाम चाँद पर..!!!
Khwab Shayari Hindi Mein – क्या जाने क्या वहम है
क्या जाने क्या वहम है उसे मेरी तरफ से
जो ख्वाब मे भी, रात को, तन्हा नहीं आता
Begana Shayari Hindi Mein – बेगाना हमने नहीं किया किसी
बेगाना हमने नहीं किया किसी को
जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया