आंखें भरनी हैं तो सपनों से भरो, आंसुओं से नहीं..क्योंकि
आंसू तो छलक जाएंगे लेकिन सपने दूर फलक तक ले जाएंगे
Month: March 2017
Minnat Shayari Hindi Mein – मज़ा तब है चमक ऐसी
मज़ा तब है चमक ऐसी हो हासिल तुझको दुनिया में….
कि सूरज रौशनी के वास्ते मिन्नत करे तेरी.
Bewafai Shayari Hindi Mein – बेवफाई तो यहाँ पर सब
बेवफाई तो यहाँ पर सब ही करते हैं…
आप समझदार थे, कुछ तो नया करते…
Mohabbat Shayari Hindi Mein – हर साँस में उनकी याद
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
Hasrat Shayari Hindi Mein – रोकना मेरी हसरत थी
रोकना मेरी हसरत थी,
और चले जाना उनका शौक़,
वो शौक़ पुरा कर गए…
मेरी हसरतें तोड़ कर..
Muskurahat Shayari Hindi Mein – बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नज़र आते ही कम हो!
Intezaar Shayari Hindi Mein – हमने खुदा के फरिश्ते से
हमने खुदा के फरिश्ते से पूछा,
कीमत क्या है इस दुनिया में प्यार की,
फरिश्ते ने हँस कर बोला….!
आँसू भरी आँखें और उम्र भर इंतज़ार की..!!
Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – सुबह का मौसम और आपकी
सुबह का मौसम और आपकी याद;
हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास;
यारों की यारी और यारी की मिठास;
शुरू कीजिए अपना दिन मेरी सुप्रभात के साथ।
सुप्रभात!
Izhaar Shayari Hindi Mein – यूँ घुटनों पे इज़हार-ऐ-मुहब्बत क्या होगा?
यूँ
घुटनों पे
इज़हार-ऐ-मुहब्बत क्या होगा?
जब होना होगा,
सिर के बल होना होगा।
Ajnabi Shayari Hindi Mein – हमसे मत पूछिए जिंदगी के
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में…!!!