सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
Month: August 2016
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – ये इश्क भी क्या चीज़ है
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब..
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं..
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं……
Ibaadat Shayari – Kaun Tha Apna Jis Pe Inaayat Karte
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते
Hindi Suvichar On Mushkil Waqt – Hindi Quote On Hard Time
“मुश्किल वक्त” दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है…
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता है
Romantic Love Shayari 4 Line Mein – Deewana Hun Tera Mujhe Inkaar Nahin
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं;
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं;
कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी;
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं।