आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है.
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है.
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी
“मुस्करा” दे…!!
तो……..!!
जीतने वाला भी जीत की
खुशी खो देता हैं।
“ये है मुस्कान की ताकत”
हमेशा मुस्कराते रहिये ।। (Anmol Vachan Hindi Suvichar)